नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली-यूपी की सीमा गाजीपुर बॉर्डर पर आज कुश्ती का दंगल होने जा रहा है. इस दंगल में हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के पहलवान शामिल होंगे. किसान आंदोलन के बीच दंगल की इस तस्वीर को देखने के लिए सुबह से किसानों के अलावा आम लोग भी एकत्रित हो रहे हैं. किसानों के मंच के पास दंगल के लिए सर्किल बना दिया गया है. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि इस दंगल में महिला पहलवान भी शामिल होंगी. दिन में करीब 2 बजे से ये दंगल शुरू होगा.
किसान दंगल को लेकर सुनिए राकेश टिकैत का क्या हैं कहना मांगे पूरी नहीं तो महा दंगल होगा
कल ही दंगल के बारे में हरियाणा, पंजाब और यूपी के अलग-अलग पहलवानों तक जानकारी पहुंचा दी गई थी. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि यह दंगल 46 दिनों से सरकार के साथ चल रहा है. मगर सरकार अगर मांगे नहीं मानती है, तो दंगल महा दंगल का रूप ले लेगा. क्योंकि 26 जनवरी की तैयारी पूरी हो चुकी है. हालांकि आज यूपी गेट पर होने वाले कुश्ती के दंगल में जीतने वाले पहलवान को किसान आंदोलन में सेवा का मौका दिया जाएगा. साथ ही पुरस्कृत किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:-किसान आंदोलनः टिकरी बॉर्डर पहुंचे सिंगर व एक्टर
आम लोगों में काफी उत्साह
ग्रामीण इलाकों में होने वाला पारंपरिक खेल दंगल वैसे तो सब जगह काफी लोकप्रिय है, लेकिन उसके बावजूद शहरी इलाकों में लोगों को यह कम देखने को मिल पाता है. ऐसे में आसपास के पॉश इलाकों के लोग भी इस दंगल को देखने के लिए काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. भारी संख्या में उनका जमावड़ा यूपी गेट पर लग रहा है.