नई दिल्ली/गाजियाबाद: किसान आंदोलन को 10 महीने का वक्त पूरा हो चुका है. इस मौके पर हरियाणा में राकेश टिकैत एक किसान महापंचायत में शिरकत करने के लिए जा रहे हैं. यह महापंचायत पानीपत में होने जा रही है. जिस पर आगे की रणनीति तय होने वाली है। यह बता दें,कि 27 सितंबर को किसानों ने भारत बंद का भी आह्वान किया है. इस मुद्दे पर भी किसान महापंचायत में चर्चा होगी.
राकेश टिकैत ने ट्वीट करके दी जानकारी
राकेश टिकैत ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि पानीपत में एक महापंचायत होने वाली है. जिसमें वे शिरकत करने के लिए जा रहे हैं. इसके अलावा हरियाणा के कुछ अलग कार्यक्रम में भी राकेश टिकैत शिरकत करने जा रहे हैं. सभी जगह पर किसान आंदोलन से जुड़ी रणनीतियों पर विचार विमर्श होने वाला है. आगे आंदोलन को किस तरह से बढ़ाना है इस पर भी चर्चा होगी.
10 महीने 11 बार वार्ता
किसान आंदोलन को पूरे 10 महीने होने के दौरान 11 बार सरकार से वार्ता हो चुकी है, लेकिन सभी वार्ताएं विफल रही हैं. राकेश टिकैत हर बार यही कहते आए हैं कि वह बात करने को तैयार हैं, लेकिन सरकार बिना शर्तों के बात करे. मगर सरकार की तरफ से हर बार यही जवाब आया है कि कृषि कानून की वापसी की शर्त पर किसान बात ना करें. सरकार की तरफ से हर बार संशोधन की बात कही गई है. ऐसे में सवाल यही है कि 10 महीने का यह आंदोलन हो चुका है. समाधान कब निकलेगा.
बंद के आह्वान को लेकर पुलिस अलर्ट
गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन कई बार चर्चाओं में रहा है. जिसमें 26 जनवरी को किसान दिल्ली में पहुंच गए थे और उसके बाद जो हुआ था, उसने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई थी. ऐसे में 27 सितंबर को बंद के आह्वान के ऐलान के चलते भी पुलिस व्यवस्था में इजाफा किया गया है. रविवार से ही ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर संबंधित बदलाव करने की तैयारी हो रही है. सोमवार की सुबह गाजियाबाद के वैशाली से यूपी गेट की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को आनंद विहार से डायवर्ट किया जा सकता है.