नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसान आज धूमधाम से होली का त्योहार मना रहे हैं. दिल्ली की सीमाओं पर होली के रंगों की खुशबू किसानों के बीच भी फैलने लगी है. कृषि कानूनों के खिलाफ गाजीपुर बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने नाच-गाकर और एक-दूसरे को रंग लगाकर होली मनाई.
दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले किसानों ने रविवार को होलिका दहन के दौरान केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों की प्रतियां जलाईं. संयुक्त किसान मोर्चा ने एक बयान में कहा कि प्रदर्शनकारी किसानों ने सीमाओं पर होली मनाई और यह सुनिश्चित किया कि उनका आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक कि कृषि कानूनों को रद्द नहीं किया जाता.