नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजीपुर बॉर्डर पर शाम के समय में हजारों की संख्या में किसान एकत्रित हुए और पुलवामा हमले के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान गाजीपुर बॉर्डर मोमबत्ती की रोशनी से पूरी तरह से सराबोर हो गया. गाजीपुर बॉर्डर पर लगाए गए बैरिकेड से कैंडल मार्च की शुरुआत की गई और नेशनल हाईवे 9 पर स्थित मंच के पास तक कैंडल मार्च निकाला गया. किसानों का कहना है कि हमारे जवानों की शहादत को देश कभी नहीं भूल सकता है.
किसानों ने इस दौरान 'जय जवान जय किसान' के नारे लगाए. वहीं माहौल पूरी तरह से देश भक्ति के रंग में रंगा हुआ दिखाई दिया. किसानों के हाथ में भारतीय तिरंगा भी था. किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि उन किसानों को भी यहां श्रद्धांजलि दी गई है, जो आंदोलन के दौरान मारे गए हैं. उन्हें शहीदों का दर्जा दिया जाना चाहिए.