नई दिल्ली/गाजियाबाद :संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर शनिवार को सुबह 8 बजे से रविवार सुबह 8 बजे तक कुंडली मानेसर, पलवल एक्सप्रेसवे को जाम करने के एलान के बाद किसानों ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे जाम कर दिया है.
जाम लगने के बाद गाजियाबाद जिले के ट्रैफिक रूट मे बदलाव किया गया है. मेरठ रोड पर ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से होकर ग्रेटर नोएडा की तरफ जाने वाले वाहनों को नेशनल हाई-वे 9 की तरफ भेजा जा रहा है.
वहीं ग्रेटर नोएडा से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से होते हुए मुरादनगर या मेरठ जाने वाले वाहनों को भी नेशनल हाई-वे 9 से होते हुए, नेशनल हाई-वे-58 की तरफ भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली के अस्पतालों के हालात खराब, खुद डॉक्टर हो रहे कोरोना संक्रमित
बता दें कि किसानों ने ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे को डासना के पास आज सुबह 8 बजे से जाम कर रखा है जो कल सुबह 8 बजे तक यहीं बैठे रहेंगे. वहीं पुलिस का कहना है कि किसानों को यहां से हटाने के लिए समझाया जा रहा है.
हाथ जोड़ते दिखाई दिए लोग
किसानों ने जब ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर आवाजाही रोकी तो उस समय तेजी से आ रहे वाहन चालक हाथ जोड़कर गुजारिश करते दिखे और उन्हें निकल जाने की गुहार लगाने लगे. हालांकि पुलिस लोगों को वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने के लिए सलाह दे रही है.
तीन राज्यों का ट्रैफिक हुआ प्रभावित
मालूम हो कि ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे जिसे सामान्य रूप से केजीपी और केएमपी के नाम से जाना जाता है. इस पर उत्तर प्रदेश दिल्ली और हरियाणा को कनेक्ट करने वाला ट्रैफिक मुख्य रूप से दौड़ता है. ऐसे में ज़ाहिर है मुख्य रूप से तीन राज्यों का ट्रैफिक फिलहाल प्रभावित हुआ है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली में अगले आदेश तक स्कूल-कॉलेज बंद, छात्रों की होती रहेगी ऑनलाइन पढ़ाई
इसके अलावा पंजाब, राजस्थान और हिमाचल को जोड़ने वाले लिंक रोड पर जाने वाला ट्रैफिक भी इन राज्यों के बीच आवाजाही के दौरान इस एक्सप्रेस वे से गुजरता है. ऐसे में अब देखना होगा कि 24 घंटे का यह किसानों का एक्सप्रेस-वे जाम लाखों वाहनों की आवाजाही पर कितना नकारात्मक असर डालता है.