नई दिल्ली/गाजियाबाद : कृषि बिलों के विरोध में आज देशभर के किसानों ने चक्का जाम किया हुआ है. इसी को लेकर मोदीनगर क्षेत्र के काजमपुर गांव स्थित एनएच-58 पर किसान धरना कर रहे हैं. धरने की वजह से हाई-वे पर लंबा जाम लग गया. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं से बातचीत की और जाना कि आखिर विरोध की वजह क्या है.
ईटीवी भारत को भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता नेपाल सिंह ने बताया कि यह कृषि बिल किसान विरोधी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा झूठ बोलने का काम करते हैं. वह प्रधानमंत्री मोदी से कहना चाहते हैं कि इस बिल को संसद से वापस लेने का काम करें, वरना वह भाजपा के मंत्री और नेताओं को गांवों में घुसने नहीं देंगे.
किसान नेता नेपाल सिंह का कहना है कि इन कृषि बिलों के माध्यम से सरकार किसानों की ताकत पूंजीपतियों के हाथों में देने का काम कर रही है. 1955 में नागालैंड में चौधरी चरण सिंह ने जमींदार प्रथा कानून के विरोध में लड़ाई लड़ी थी और आज उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत इस लड़ाई को लड़ रहे हैं. आज उन्हीं के आह्वान पर कृषि बिलों के विरोध में किसान संपूर्ण भारत देश में चक्का जाम कर रहे हैं, जब तक उनके शीर्ष नेतृत्व का आदेश रहेगा किसान सड़कों से नहीं हटेगा.
जब तक बिल वापस नहीं होंगे किसान करेंगे आंदोलन