नई दिल्ली/गाजियाबाद: देशभर में कोरोना के बाद बर्ड फ्लू का खतरा मंडराने लगा है. ऐसे में बहुत से राज्यों से पक्षियों की मृत होने की खबरें सामने आ रही हैं. ऐसे में गाजियाबाद भी बर्ड फ्लू के प्रकोप से अछूता नहीं रहा. गाजियाबाद के वेब सिटी इलाके में चल रहे किसानों के धरना स्थल के पास कुछ पक्षियों को संदिग्ध हालत में मृत पाए जाने के बाद किसान दहशत में हैं.
पक्षियों की संदिग्ध मौत के बाद किसान परेशान सीओ सिटी को दी गई जानकारी
किसानों का डर इस बात का है कि कहीं बर्ड फ्लू का खतरा गाजियाबाद में भी पैदा ना हो जाए. किसानों का कहना है कि बड़ी ही सावधानी से सभी मृत पक्षियों को गड्ढा खोदकर दबा दिया गया है. मामले की जानकारी सीओ सिटी को दी गई है.
मुआवज़े की मांग को लेकर आंदोलन
जो आंदोलन चल रहा है, वह वेब सिटी के किसान लंबे समय से कर रहे हैं. इस आंदोलन को 4 महीने बीत चुके हैं. यहीं पर वह खेती-बाड़ी भी करते रहते हैं. इसी आंदोलन में अचानक से पक्षियों की मौत ने सभी को परेशान कर दिया है.
ये भी पढ़ें:-बर्ड फ्लू फैलने के बाद भी चिकन की दुकानों पर ग्राहकों का जमावड़ा ! कुछ की घटी बिक्री
अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग
बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर है. स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जा रही है. किसानों द्वारा सीओ सिटी को दी गई जानकारी को भी स्वास्थ्य विभाग से साझा किया जाएगा. जिससे जरूरी कदम उठाए जा सके. हालांकि अभी तक इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.