दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबादः कंगना रनौत का पुतला फूंकने को लेकर किसान और पुलिस में नोकझोंक - नेशनल हाईवे 9 में पुलिस व किसानों में नोकझोंक

नए कृषि कानूनों को लेकर किसान नेशनल हाईवे-9 पर बैठे हुए हैं. शनिवार को उनकी पुलिस से उस समय नोकझोंक हो गई, जब किसानों ने अभिनेत्री कंगना रनौत का पुतला फूंकने की कोशिश की.

Farmers and police fuss
किसान और पुलिस में नोकझोंक

By

Published : Dec 5, 2020, 9:13 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: नेशनल हाईवे-9 पर बैठे किसानों ने अभिनेत्री कंगना रनौत का पुतला फूंकने की कोशिश की. पुलिस ने हाईवे पर पुतला फूंकने की इजाजत नहीं दी. ऐसे में किसानों की पुलिस से नोकझोंक भी हो गई. काफी देर दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक चलती रही.

कंगना रनौत का पुतला फूंकने को लेकर किसान और पुलिस में नोकझोंक.

किसी का पुतला यहां नहीं देंगे फूंकने

पुलिस ने साफ तौर पर किसानों से कह दिया है कि कोई भी पुतला यहां नहीं फुंकने दिया जाएगा. किसान पुतले में आग लगाने के लिए सभी इंतजाम करके आए थे. पुलिस ने दमकल विभाग को भी सक्रिय कर दिया था. लेकिन पुलिसन ने उससे पहले ही पुतला और अन्य सामान हटा दिया.


शुक्रवार रात से दूसरी बार हुई तनातनी

शुक्रवार रात भी किसान और पुलिस के बीच में तनातनी हो गई थी. पुलिस अधिकारियों का कहना था कि किसानों के बीच में कुछ लोग तेज रफ्तार गाड़ी लेकर आ गए थे. इसके चपेट में आने से कुछ पुलिस वाले बचे थे. पुलिस ने दो गाड़ियों को सीज भी कर दिया गया था. मौके पर काफी हंगामा देखने को मिला था. यह घटना भी नेशनल हाईवे-9 पर ही हुई थी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details