दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

Farmers Tractor Rally: 7 महीने पूरे होने पर देशभर में किसान राज्यपालों को ज्ञापन सौंपेंगे - memorandum to the governors

26 जून को दिल्ली की सीमाओं पर किसानों को विरोध-प्रदर्शन करते हुए पूरे 7 महीने हो गए हैं। इस मौके पर किसान आज देशभर में राजभवनों के बाहर प्रदर्शन करेंगे और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे, इसके अलावा किसान राज्यपालों को भी ज्ञापन सौपेंगे.

farmers-across-the-country-will-submit-memorandum-to-the-governors
farmers-across-the-country-will-submit-memorandum-to-the-governors

By

Published : Jun 26, 2021, 1:35 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत की अगुवाई में गाजीपुर बार्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को 7 महीने पूरे होने जा रहे हैं. किसान आंदोलन को तेज करने के लिए किसान नेता तमाम कवायद कर रहे हैं. किसान आंदोलन के 7 महीने पूरे होने पर देशभर में किसान राज्यपालों को ज्ञापन सौंपेंगे.


राकेश टिकैत ने बताया आज देशभर में किसान राज्यपालों को ज्ञापन सौंपेंगे. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश चौहान के नेतृत्व में किसान लखनऊ पहुंचे हैं, जहां उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगे. दिल्ली यूनिट के किसान उपराज्यपाल से मिलने जाएंगे. राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह के नेतृत्व में उपराज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा. बॉर्डर पर पहुंचे किसान दिल्ली जाने के लिए नहीं आये हैं. जिस दिन दिल्ली जाने का प्लान बनाएंगे तो 4 लाख ट्रैक्टर लेकर जाएंगे.

किसान राज्यपालों को ज्ञापन सौंपेंगे

टिकैत ने कहा बॉर्डर पर आए किसान वापस चले जाएंगे और फिर अन्य किसान बॉर्डर आएंगे. ये सिलसिला तब तक चलेगा जब तक तीनो कृषि कानून वापसी नहीं होंगे तब तक घर वापसी नहीं होगी.
बता दें, गाजीपुर बॉर्डर पर भारी में संख्या किसान मौजूद है. एक बार फिर किसान ट्रैक्टर इधर से उधर कर रहें है. हालांकि किसान नेताओं ने ये साफ कर दिया है कि किसान दिल्ली की ओर कूच नहीं करेंगे.

पढ़ें-Farmers Protest: खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस और अन्य एजेंसियों को किया अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details