नई दिल्ली/गाजियाबाद:मोदीनगर के खंजरपुर गांव(Khanjarpur Village) में किसान की गोली मारकर हत्या(farmer shot dead) कर दी गई. बताया जा रहा है कि 50 साल के उमेश खाना खाने के बाद गांव में टहलने के लिए निकले थे. उसी दौरान कुछ बदमाश आए, जिन्होंने किसान पर कई राउंड गोलियां चलाई. वहीं वारदात को अंजाम देकर बदमाश आसानी से फरार हो गए. फिलहाल हत्या का कारण अभी तक साफ नहीं है. पुलिस दावा कर रही है कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
सभी पहलुओं पर पुलिस कर रही जांच
गाजियाबाद के खंजरपुर गांव में किसान की गोली मारकर हत्या
00:01 June 10
खंजरपुर गांव में कुछ बदमाशों ने कई राउंड गोलियां मारकर एक किसान की हत्या कर दी. जिसे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले में आगे की जांच में जुट गई है.
पुलिस जांच में किसान उमेश की कोई पुरानी रंजिश निकलकर सामने नहीं आई है. साथ ही पुलिस परिवार से जानकारी जुटाने में लगी हुई है. साफ तौर पर माना जा रहा है कि आरोपियों का मकसद हत्या करने का ही था. क्योंकि एक के बाद एक कई गोलियां(firing) उमेश को मारी गई. जिससे साफ है कि बदमाश इस बात को सुनिश्चित कर लेना चाहते थे कि उमेश की मौत हो गई है. गोली की आवाज सुनकर गांव वासी मौके पर आते, उससे पहले ही बदमाश फरार हो चुके थे. गांव के बीचो बीच हुई इस हत्या के बाद इलाके में भी दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: BMW गाड़ी से हवाई फायरिंग करने का वीडियो हुआ वायरल!
गांव में तैनात की गई पुलिस
वारदात के बाद इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है. किसी को समझ नहीं आ रहा कि किसान उमेश की किसी से क्या दुश्मनी हो सकती है. क्योंकि अभी तक किसी रंजिश की बात सामने नहीं आई हो, लेकिन जिस तरह से कई गोलियां मारकर हत्या की गई है. उससे लगता है कि उनकी किसी से पुरानी दुश्मनी थी. किसान उमेश की मौत के बाद गाजियाबाद के किसान काफी गम में हैं. सभी मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए.