नई दिल्ली/गाजियाबादः दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक समान मुआवजे की मांग को लेकर तकरीबन 20 से 25 गांवों के किसान काफी लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं. अभी बीते कुछ दिन पहले मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने जनपद गाजियाबाद के मुरादाबाद गांव से जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के लिए पद यात्रा भी निकाली थी. जहां पर उनको प्रशासन के अधिकारी द्वारा 10 में दिन में उनकी समस्या हल करने का आश्वासन दिया गया था.
26 सितंबर को समय की अवधि पूरी होने के बाद समस्या का समाधान होने से नाराज किसानों ने आज मुरादाबाद गांव में सैकड़ों बुग्गी भैंसों के साथ इकट्ठा हुए और वहां से गाजियाबाद की तरफ भैंसा बुग्गी यात्रा शुरू की. इस दौरान मौके पर तहसीलदार उमाकांत तिवारी और मोदीनगर क्षेत्राधिकारी सहित पुलिस बल मौजूद रहे.