नई दिल्ली/गाजियाबाद: किसान नेता राकेश टिकैत ने अपने ट्विटर के माध्यम से भाजपा के सांसद और विधायकों को सड़क पर नहीं निकलने देने की धमकी दी है. हाल ही में राजस्थान के अलवर में उनकी गाड़ी के ऊपर पथराव होने के बाद उनकी यह प्रतिक्रिया सामने आई. टिकैत के इस ट्वीट के बाद किसान काफी गुस्से में हैं. राकेश टिकैत ने बताया कि 30 से 40 लोगों ने डंडे और पत्थर फेंके, जिनके खिलाफ स्थानीय लोगों की तरफ से शिकायत दी गई है. साथ ही बताया जा रहा है कि राकेश टिकैत की यह धमकी मुख्य रूप से यूपी के सांसदों और विधायकों को लेकर दी गयी है.
टिकैत के ट्वीट से किसानों में आक्रोश, सड़क जाम कर दिखाया गुस्सा
राजस्थान में किसान नेता राकेश टिकैत की गाड़ी पर हमले के बाद टिकैत के भाजपा सांसद और विधायकों को बाहर न निकलने देने के ट्वीट के बाद किसानों में काफी आक्रोश है, जिसके चलते किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर पर सड़क जाम किया, जिससे वहां के राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें:भाटी माइंस के गड्ढों में कूड़ा डालने के खिलाफ ग्रामीणों ने सीएम को लिखा पत्र
ये भी पढ़ें:हरी नगर में स्कूल और पार्क का निर्माण कार्य जारी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे उद्घाटन
यूपी में है ग्राम पंचायत चुनाव
बताया जा रहा है कि टिकैत के ट्वीट में चेतावनी मुख्य रूप से यूपी के लिए दी गई है, और यूपी में इस समय ग्राम पंचायत चुनाव भी है. अंदेशा है कि भाजपा के नेताओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन की चुनौती बढ़ेगी. प्रशासन के सामने एक तरफ कोरोना प्रोटोकॉल को मनवाने की चुनौती है, तो दूसरी तरफ ग्राम पंचायत चुनाव की सुरक्षा जरूरी है और तीसरी तरफ भाजपा के सांसद और नेताओं की सुरक्षा को लेकर भी जिला प्रशासन और पुलिस को ज्यादा सतर्क रहना पड़ेगा.