दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: सिर पर वार करके किसान की हत्या - गाजियाबाद में किसान की हत्या

गाजियाबाद के मसूरी इलाके में शुक्रवार को मिले अज्ञात युवक के शव की पहचान हो गई है. मृतक बबलू किसान था. उसकी हत्या सिर पर वार करके की गई थी. मामले में किसी भी तरह की कोई पुरानी रंजिश सामने नहीं आई है.

Farmer murdered in Mussoorie area of ​​Ghaziabad
किसान की हत्या

By

Published : Jan 23, 2021, 5:46 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मसूरी इलाके में शुक्रवार को मिले अज्ञात युवक के शव की पहचान हो गई है. मृतक बबलू मसूरी के गांव का निवासी था और किसान था. बबलू की हत्या सिर पर भारी वस्तु से हमला करके की गई है. हालांकि अभी तक हत्या का मकसद और हत्यारे के बारे में पुलिस के पास कोई सुराग नहीं है. किसान बबलू और उसका भाई गन्ने की खेती करते थे. किसी को समझ नहीं आ रहा कि एक किसान की हत्या के पीछे क्या मकसद हो सकता है.

किसान की हत्या


कोई पुरानी रंजिश नहीं आई सामने

मामले में किसी भी तरह की कोई पुरानी रंजिश सामने नहीं आई है, जिससे कहा जा सके कि बबलू की हत्या का कारण क्या रहा होगा. पुलिस जांच के बाद ही पता लग पाएगा कि बबलू की हत्या क्यों की गई. पुलिस दावा कर रही है कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.


ये भी पढ़ें:-डाबड़ी में ATM काटकर उड़ाए थे 19 लाख रुपये, पुलिस ने मेवात से मास्टर माइंड को पकड़ा

गाजियाबाद में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. चोरी की भी कई घटनाएं ऐसी हैं, जिनका खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है. इसके साथ-साथ हत्या और दूसरे मामले सामने आने के बाद सवाल यह उठता है कि 26 जनवरी के लिए चाक-चौबंद सुरक्षा का दावा करने वाली पुलिस, क्राइम क्यों नहीं रोक पा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details