दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ट्रैक्टर मार्च: सुप्रीम कोर्ट से सहमत दिखे टिकैत, बोले- दिल्ली पुलिस से मांगा है रूट - गाजियाबाद किसानों की ट्रैक्टर रैली पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 26 जनवरी को होने वाला ट्रैक्टर मार्च पूरी तरह से शांतिपूर्ण होगा. दिल्ली की रिंग रोड पर कई लाख किसान ट्रैक्टर मार्च में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करते हैं. दिल्ली पुलिस से हमने ट्रैक्टर रैली के लिए रूट मांगा है.

On January 26, several lakh farmers tractors will join the march on Delhi's ring road
राकेश टिकैत बोले, ट्रैक्टर मार्च पूरी तरह से शांतिपूर्ण होगा

By

Published : Jan 18, 2021, 2:16 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 3:01 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: सुप्रीम कोर्ट में कृषि कानूनों के मुद्दे पर आज सुनवाई की गई. न्यायालय ने आज केंद्र सरकार की याचिका पर सुनवाई की, जो दिल्ली पुलिस के मार्फत दायर की गई है. याचिका के जरिए 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में व्यवधान डाल सकने वाले किसानों की प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली या इसी तरह के किसी अन्य प्रदर्शन को रोकने के लिए न्यायालय से आदेश जारी करने का अनुरोध किया गया है. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ट्रैक्टर मार्च को लेकर दिल्ली पुलिस फैसला ले.

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत

'दिल्ली पुलिस से हमने ट्रैक्टर रैली के लिए रूट मांगा'

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ताराकेश टिकैत ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने ठीक कहा है. दिल्ली पुलिस से हमने ट्रैक्टर रैली के लिए रूट मांगा है. किसान 26 जनवरी को दिल्ली के रिंग रोड पर ट्रैक्टर मार्च करेंगे. रिंग रोड से दिल्ली के भीतर ट्रैक्टर मार्च प्रवेश नहीं करेगा. किसानों का आंदोलन डेढ़ महीने से अधिक से शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है और 26 जनवरी को होने वाला ट्रैक्टर मार्च पूरी तरह से शांतिपूर्ण होगा. 26 जनवरी को दिल्ली की रिंग रोड पर कई लाख किसान ट्रैक्टर मार्च में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें:-सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ट्रैक्टर रैली पर दिल्ली पुलिस ले फैसला, बुधवार तक टली सुनवाई

बता दें कि किसान करीब डेढ़ महीने से अधिक से कृषि कानूनों की वापसी और एमएसपी की गारंटी की मांग को लेकर दिल्ली गाजीपुर समेत राजधानी की सीमाओं पर डटे हुए हैं. किसान साफ कर चुके हैं कि जब तक कृषि कानूनों की वापसी नहीं होती है तब तक घर वापसी भी नहीं होगी.

Last Updated : Jan 18, 2021, 3:01 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details