दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

राकेश टिकैत ने NHAI को दी चेतावनी, मिले एक समान मुआवजा, वरना होगा आंदोलन

गाजियाबाद के भोजपुर ब्लॉक में दिल्ली मेरठ-एक्सप्रेसवे पर एक समान मुआवजे की मांग को लेकर काफी लंबे समय से संघर्ष करते आ रहे किसानों ने सोमवार को एक महापंचायत का आयोजन किया था. इसमें किसान नेता राकेश टिकैत भी शामिल हुए.

राकेश टिकैत ने एनएचआई को दी चेतावनी
राकेश टिकैत ने एनएचआई को दी चेतावनी

By

Published : Aug 9, 2021, 9:41 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः भोजपुर ब्लॉक में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक समान मुआवजे की मांग को लेकर आयोजित महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे. उन्होंने NHAI को किसानों का एक समान मुआवजा और सर्विस लाइन सहित गांव में कट देने की मांग की. उन्होंने कहा कि अन्यथा 'वह मेरा गांव और मेरा कट' नाम से आंदोलन करेंगे.

गाजियाबाद के भोजपुर ब्लॉक में दिल्ली मेरठ-एक्सप्रेसवे पर एक समान मुआवजे की मांग को लेकर काफी लंबे समय से संघर्ष करते आ रहे किसानों ने सोमवार को एक महापंचायत का आयोजन किया था. इसमें किसान नेता राकेश टिकैत भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. NHAI को चेतावनी देते हुए कहा है कि जिस तरह गाजियाबाद के पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर किसानों को मुआवजा दिया गया है. उसी तरह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर किसानों की अधिकृत जमीन पर भी मुआवजा दिया जाए. उन्होंने NHAI से भी मुआवजे से संबंधित कागजात मांगे हैं. इसके आधार पर आगे की लड़ाई लड़ी जाएगी.

पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के समान मुआवजे की किसान कर रहे हैं मांग.
राकेश टिकैत ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाले गांव कट को NHAI के द्वारा बंद करने की बात को लेकर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर NHAI के अधिकारियों ने गांव को एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाले कट को बंद किया, तो वह ट्रैक्टर के माध्यम से कट को खोलने का काम करेंगे.



ये भी पढ़ें-किसान नेता राकेश टिकैत की पत्नी सुनीता को किसान संसद में बनाया गया स्पीकर



इस दौरान राकेश टिकैत ने किसानों को आंदोलन का रास्ता अपनाने की सलाह दी है. उनका कहना है कि किसान को हक की लड़ाई लड़ने के लिए आंदोलन करना पड़ेगा. सरकार बिना आंदोलन के किसानों की आवाज नहीं सुन रही है. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से प्रभावित किसानों को राकेश टिकैत ने पांच सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत में पहुंचने के निर्देश दिए हैं, जहां पर, इनके मुद्दों को भी उठाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-यूपी में गेहूं और धान खरीद में घोटाला : राकेश टिकैत

ABOUT THE AUTHOR

...view details