नई दिल्ली/गाजियाबादः भोजपुर ब्लॉक में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक समान मुआवजे की मांग को लेकर आयोजित महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे. उन्होंने NHAI को किसानों का एक समान मुआवजा और सर्विस लाइन सहित गांव में कट देने की मांग की. उन्होंने कहा कि अन्यथा 'वह मेरा गांव और मेरा कट' नाम से आंदोलन करेंगे.
गाजियाबाद के भोजपुर ब्लॉक में दिल्ली मेरठ-एक्सप्रेसवे पर एक समान मुआवजे की मांग को लेकर काफी लंबे समय से संघर्ष करते आ रहे किसानों ने सोमवार को एक महापंचायत का आयोजन किया था. इसमें किसान नेता राकेश टिकैत भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. NHAI को चेतावनी देते हुए कहा है कि जिस तरह गाजियाबाद के पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर किसानों को मुआवजा दिया गया है. उसी तरह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर किसानों की अधिकृत जमीन पर भी मुआवजा दिया जाए. उन्होंने NHAI से भी मुआवजे से संबंधित कागजात मांगे हैं. इसके आधार पर आगे की लड़ाई लड़ी जाएगी.