नई दिल्ली/गाज़ियाबाद :गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में बिजली की समस्या के चलते शनिवार को आंदोलन स्थल पर सोलर पैनल लगाया गया. 5 किलोवॉट के इस सोलर पैनल का उद्घाटन किसान नेता राकेश टिकैत ने किया.
इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि अब आंदोलन स्थल पर पंखे, फ्रिज और रोटी बनाने की मशीन भी इसी सोलर पैनल से चलेगी. उन्होंने कहा कि किसान अपना गर्मी का पक्का इंतजाम कर रहे हैं और अभी अन्य सोलर पैनल भी लगाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें :मजदूरों का दर्द, 'पेट भरना मुश्किल-कैसे मनाएं होली का त्योहार'
बता दें कि किसान यहां गर्मियों के लिए छप्पर का इंतजाम भी कर रहे हैं जिसके लिए कारीगर लगाए गए हैं जो गर्मी से बचाव को देखते हुए छप्पर बना रहे हैं.