नई दिल्ली/गाजियाबाद:कृषि कानूनों की वापसी और एमएसपी की गारंटी पर कानून की मांग को लेकर गाजीपुर बॉर्डर पर करीब 70 दीनी से किसानों का आंदोलन जारी है. किसानों के आंदोलन को मद्दनेजर रखते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा बॉर्डर को सील किया गया है और बैरिकेडिंग पर दिल्ली पुलिस द्वारा चेतावनी चस्पा की गई है. जिस पर लिखा है यहां धारा 144 लागू है और किसी तरह का एकत्रित होना या प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं है.
टिकैत ने जमीन पर बैठकर खाया खाना, 'गरीब की रोटी को नहीं होने देंगे तिजोरी में कैद' - गाजीपुर बॉर्डर किसान प्रदर्शन
कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसान पिछले 70 दिनों से गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग और चेतावनी के आगे बैठकर किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत ने मंगलवार को जमीन पर बैठकर खाना खाया.
गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग और चेतावनी के आगे बैठकर किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत ने मंगलवार को जमीन पर बैठकर खाना खाया. किसान नेता राकेश टिकैत का कहना था कि हम गरीब की रोटी को तिजोरी में कैद नहीं होने देंगे. हम यह पॉइंट नहीं छोड़ेंगे. तीनो कृषि कानून वापस होने चाहिए. और जब तक तीनों कानून वापस नहीं होते तब तक हम गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन जारी रहेगा. सरकार हमें रोकने की लाख कोशिश कर ले हमारा खाना पीना बंद कर दें, लेकिन हम किसान हैं जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं. आंदोलन हमारा जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें:-कृषि आंदोलन : गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे संजय राउत, राहुल बोले- दीवारें नहीं, पुल बनाए भारत सरकार