नई दिल्ली/फरीदाबाद: केंद्र सरकार और किसानों के बीच गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. केंद्र सरकार की ओर से किसानों को संशोधन प्रस्ताव दिया गया, लेकिन किसानों ने संशोधन प्रस्ताव को मानने से इनकार कर दिया और कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग की. वहीं किसानों ने 12 दिसंबर को पूरे देश में टोल फ्री करने का ऐलान किया है. किसानों की चेतावनी के बाद फरीदाबाद और दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है.
किसानों की चेतावनी के बाद फरीदाबाद पुलिस ने बदरपुर बॉर्डर पर बने टोल प्लाजा की सुरक्षा के लिए फरीदाबाद के प्रवेश द्वार पर ही सुरक्षा बढ़ा दी है ताकि कोई बदरपुर बॉर्डर टोल प्लाजा की तरफ ना बढ़ सके. इसके लिए पुलिस की ओर से नेशनल हाईवे 19 पर बैरिकेटिंग की गई है.