नई दिल्ली/गाजियाबादः क्रिकेटर सुरेश रैना के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद गाजियाबाद में उनके फैंस काफी निराश हैं. बता दें कि सुरेश रैना गाजियाबाद के ही रहने वाले हैं. उनका बचपन गाजियाबाद के मैदानों पर ही क्रिकेट खेलते हुए बीता है. यहां के युवा उन्हें काफी करीब से जानते हैं. जैसे ही खबर आई कि सुरेश रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है, वैसे ही फैंस के चेहरे पर दुख झलक उठा.
सुरेश रैना के संन्यास के बाद फैंस ने ये कहा.. फैंस का कहना है कि भारतीय टीम को एक अच्छे फील्डर की कमी अब खलेगी. गाजियाबाद के जिस राजनगर इलाके में सुरेश रैना का घर है, उसके पास रहने वाले युवाओं का यहां तक कहना है कि टी20 वर्ल्ड कप में सुरेश रैना को जरूर खेलना चाहिए था. लेकिन अब टी20 का मजा बिना सुरेश रैना के फीका लगेगा.
मुरादनगर में रहकर देखा था सपना
सुरेश रैना गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके के रहने वाले हैं. उनका बचपन भी मुरादनगर में ही बीता है. यहीं के ग्राउंड में उन्होंने बड़ा क्रिकेटर बनने का सपना देखा था. बाद में उनका परिवार राजनगर इलाके में शिफ्ट हो गया. इससे पहले वह नेहरू नगर के क्रिकेट ग्राउंड में भी काफी क्रिकेट खेले हैं. गाजियाबाद के युवाओं के साथ वह आमतौर पर क्रिकेट खेलते हुए देखे जाते हैं. बड़े क्रिकेटर बनने के बाद भी काफी सादगी से आज भी गाजियाबाद के मैदानों में प्रैक्टिस करते हुए नजर आते हैं.
फैंस का कहना है कि कई बार उन्हें गरीबों की मदद करते हुए देखा गया है. सुरेश रैना के बारे में यह तमाम चीजें जानकर फैंस काफी गर्व महसूस करते हैं. इसलिए गाजियाबाद के उनके ज्यादातर फैंस उन्हें क्रिकेट खेलते हुए देखकर, खुद को उनके साथ क्रिकेट मैदान पर महसूस करते हैं. ऐसे में अचानक से उनके संन्यास की खबर ने सब को हिला कर रख दिया है.
'संन्यास लेने की उम्र नहीं'
युवा फैंस का कहना है कि सुरेश के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की उम्र नहीं है. अभी क्रिकेट में 1 लंबी पारी सुरेश रैना खेल सकते थे. सुरेश के संन्यास लेने की खबर के बाद राजनगर में उनके परिवार के पास लगातार फोन कॉल आ रहे हैं. हालांकि परिवार ने अभी तक इस बारे में औपचारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है.