दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लापता बिल्डर विक्रम त्यागी का नहीं लगा सुराग, पुलिस के खिलाफ परिवार का प्रदर्शन - protest in Raj Nagar Extension

बिल्डर विक्रम त्यागी 2 महीने से लापता हैं. परिवार और इलाके के लोगों ने गाजियाबाद पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. परिजनों का आरोप है कि अब तक जो भी हुआ है वो अंधेरे में तीर चलाने जैसा है.

Vikram Tyagi case Ghaziabad
विक्रम त्यागी केस कैंडल मार्च

By

Published : Sep 8, 2020, 9:34 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: 2 महीने से गाजियाबाद से लापता हुए बिल्डर विक्रम त्यागी का कुछ पता नहीं है. परिवार और इलाके के लोग पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. एक बार फिर विरोध जाहिर करने के लिए परिवार और इलाके के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला.

विक्रम त्यागी के परिवार का प्रदर्शन

राजनगर एक्सटेंशन में ये कैंडल मार्च निकाला गया. विक्रम त्यागी के परिवार का आरोप है कि पुलिस की इस मामले में पूरी तरह से लापरवाही है. 2 महीने से ज्यादा बीत जाने पर भी पुलिस के हाथ खाली हैं, जबकि 2 महीने पहले ही विक्रम त्यागी की कार मुजफ्फरनगर से बरामद कर ली गई थी.

मामले की जांच एसटीएफ के हवाले है. स्थानीय पुलिस भी एसटीएफ को पूरी मदद कर रही है, लेकिन परिजनों का आरोप है कि अब तक जो भी हुआ है वो अंधेरे में तीर चलाने जैसा है.

हाल ही में एसटीएफ की तरफ से एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें दो संदिग्ध नजर आए थे. उन संदिग्धों तक भी पुलिस अब तक नहीं पहुंच पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details