नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश के हालातों को देखते हुए कुछ लोग दुख की घड़ी में भी सामाजिक कर्तव्य निभा रहे हैं. ऐसा ही मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद से सामने आया है. जहां 72 साल के बुजुर्ग प्रद्युमन कुमार का आज निधन हो गया. सामाजिक कर्तव्य निभाने के लिए परिवार के सिर्फ 4 लोग ही श्मशान घाट पर पहुंचे, जिनमें से तीन प्रद्युमन के बेटे हैं. पार्थिव शरीर को कंधा देने के लिए 3 पड़ोसी भी मौके पर मौजूद थे.
रिश्तेदारों और करीबियों को आने से किया मना