दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: पत्नी से मिलने के लिए थाने के चक्कर काट रहा जवान, मदद की लगाई गुहार - पति-पत्नी का विवाद

गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके में एक जवान का आरोप है कि वो पत्नी को मनाने के लिए फूल भी लेकर आया था, लेकिन पत्नी ने फूल लिए नहीं. उसके बदले में पत्नी के परिवार वालों ने जवान के साथ बदसलूकी की.

sihani gate ghaziabad fight between soldier and wife
सिहानी गेट पुलिस स्टेशन

By

Published : Sep 27, 2020, 7:05 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश की सुरक्षा में तैनात एक जवान अपनी पत्नी को पाने के लिए थाने के चक्कर काट रहा है. गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके में एक जवान और पुलिस विभाग में तैनात उसकी पत्नी के विवाद का मामला सामने आया है. आरोप है कि पत्नी के परिवार वाले इस शादी से नाखुश रहते हैं. इसलिए वो दोनों का रिश्ता तोड़ना चाहते हैं. जवान ने पुलिस से गुहार लगाई, कि उसे उसकी पत्नी वापस दिलवा दी जाए.

जवान की गुहार

जवान ने पुलिस से गुहार लगाई

मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके का है. ये पीड़ित जवान शाम के समय सिहानी गेट थाने पहुंचा. जवान का कहना है कि पत्नी पुलिस महकमे में कार्यरत हैं. 9 साल पहले दोनों की शादी हुई थी. पत्नी बुलंदशहर की रहने वाली है, और फिलहाल गाजियाबाद में रहती हैं. वहीं जवान हरियाणा का रहने वाला है.

आरोप है कि पत्नी के परिवार वाले इस शादी से नाखुश रहते हैं. इसलिए वो दोनों का रिश्ता तोड़ना चाहते हैं. अपने दो बच्चों के लिए जवान ने पुलिस से गुहार लगाई, कि उसे उसकी पत्नी वापस दिलवा दी जाए. आरोप है कि मामले में पुलिस ने सुनवाई नहीं की है. वहीं जवान की पत्नी ने भी थाने में अपनी तरफ से दलील रखते हुए, जवान पर आरोप लगाए हैं.


ससुराल वालों पर बदसलूकी का आरोप


जवान का आरोप है कि वो पत्नी को मनाने के लिए फूल भी लेकर आया था, लेकिन पत्नी ने फूल एक्सेप्ट नहीं किए और उसके बदले में पत्नी के परिवार वालों ने जवान के साथ बदसलूकी की. हालांकि यही आरोप पत्नी और उनके परिवार की तरफ से भी लगाए गए हैं.

फिलहाल दोनों पक्षों की तरफ से ही मामला दर्ज नहीं हुआ है, क्योंकि मामला महिला थाने का बनता है. ऐसे में माना जा रहा है कि जांच के लिए इस मामले को महिला थाने भेजा जा सकता है. जवान ने बताया कि 2 दिन बाद उनकी बेटी का बर्थडे है और इस विवाद की वजह से वो अपनी बेटी से भी नहीं मिल पा रहा है.


एसएसपी से गुहार लगाएगा जवान

जवान का कहना है कि अगर इंसाफ नहीं मिला तो एसएसपी से गुहार लगाएंगे. किसी भी हालत में अपने बच्चों से मिलकर रहेंगे. साथ ही जवान ने ये भी कहा है कि एसएससी से भी गुहार लगाएंगे कि उनकी पत्नी को उनके साथ वापस घर भेजा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details