नई दिल्ली/गाजियाबाद: आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान सैनिकों और उनके परिवारों के लिए एक बहुत अच्छी पहल की गई है. गाजियाबाद के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने शहीद सैनिकों के परिवारों को वीर नारी एवं वीर विजेता पुरस्कार से सम्मानित किया. गाजियाबाद जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न युद्धों के दौरान शहीद हुए सैनिकों के परिवारों के साथ ही रिटायर्ड सैनिक भी मौजूद रहे.
सांसद और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा, सैनिक सेना में देश की रक्षा करने के मकसद से आता है. उसके अंदर बलिदान की भावना होती है. उसकी पूरी जिंदगी बलिदान की जिंदगी होती है. सैनिक और उसके परिवार की पूरी जिंदगी संघर्ष भरी होती है. जो लोग सेना में अपना बलिदान कर देते हैं उसके बारे में शब्दों में बयां कर पाना नामुमकिन है.
गाजियाबाद में शहीद सैनिकों के परिवारों को किया गया सम्मानित - ईटीवी भारत समाचार
गाजियाबाद के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शहीद सैनिकों के परिवारों को वीर नारी एवं वीर विजेता पुरस्कार से सम्मानित किया. इस दौरान शहीद हुए सैनिकों के परिवारों के साथ ही रिटायर्ड सैनिक भी मौजूद रहे.
उन्होंने कहा आज एक अच्छा प्रयास हुआ है. द्वितीय विश्वयुद्ध के अलावा कई अन्य युद्ध में शहीद सैनिकों के परिवार यहां पहुंचे हैं, जिनको सम्मानित किया गया है. वहीं कई पूर्व सैनिक भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. इससे दूसरे जिले के लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी कि हम उन सैनिकों का सम्मान कर रहे हैं जिनके परिवार अब अकेले हैं. उन्होंने कहा कि सैनिकों और उनके परिवारों के लिए कई योजनाएं सरकार चला रही है. इसके अलावा सैनिक कल्याण बोर्ड और सैनिक बंधु द्वारा भी सैनिकों के परिवारों की समस्या का हल किया जाता है.
स्मृति चिन्ह और शॉल किया भेंट
प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक वीरता पुरस्कार कार्यक्रम में द्वितीय विश्वयुद्ध पेंशनरों को स्मृति चिह्न और शॉल देकर सम्मानित किया गया. उसके बाद केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय गाजियाबाद में हर घर तिरंगा के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण भी किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप