नई दिल्ली/गाजियाबाद : अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो, यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है. रोड पर चेकिंग के नाम पर नकली पुलिसकर्मी आपसे अनोखी ठगी की वारदात अंजाम दे सकते हैं. थोड़ी सी सावधानी से ऐसी वारदातों से बचा जा सकता है. शालीमार गार्डन की रहने वाली एक महिला से करीब चार लाख की ज्वेलरी ठग ली गई.
अनोखी ठगी का मामलागाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में रहने वाली अनीता गुप्ता के साथ अनोखी ठगी का मामला सामने आया है. खुद को पुलिसकर्मी बताकर तीन बदमाशों ने अनीता से उनकी सोने की चेन,और सोने के कड़े ठग लिए. अनीता शालीमार गार्डन इलाके में अपने घर जा रही थी. उसी दौरान तीन युवकों ने उनका रास्ता रोका. अनीता के मुताबिक तीनों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और कहा कि आगे किसी व्यक्ति की हत्या हो गई है. यही डर दिखाकर अनीता से कहा गया कि वो अपनी सोने की चेन और कड़े उतारकर पॉलिथीन में रख लें. जैसे ही अनीता ने अपने सोने के गहने उतारे, आरोपी ने उन्हें पॉलिथीन में रख दिया. इसके बाद अनीता के माथे पर आरोपियों ने थर्मामीटर लगाया और ध्यान भटका कर पॉलिथीन की अदला-बदली कर दी.
ये भी पढ़ें :लग्जरी गाड़ियों को चुराने वाले 3 गिरफ्तार, सऊदी अरब का नंबर करते थे इस्तेमाल
पॉलिथीन में मिली पीतल की चूड़ियां
अनीता जब घर आई तो उसने पॉलीथिन खोलकर देखी, तो उसमें असली सोने की जगह पीतल की चूड़ियां थी. हालांकि वो समझ चुकी थी कि उसके साथ ठगी हुई है. उन्होंने अपने पति को फोन किया और मामले की शिकायत साहिबाबाद थाने में की गई.
ये भी पढ़ें :नारायणा पुलिस ने महिला ठग को मुंबई से किया गिरफ्तार
अनोखी वारदात से हर कोई हैरान
हत्या और खुद की सुरक्षा का भय दिखाकर जिस तरह से ये ठगी की वारदात अंजाम दी गई है, उसने सभी को हैरान कर दिया है. देखना ये होगा कि पुलिस कब तक आरोपियों तक पहुंच पाती है. हालांकि थोड़ी सी सावधानी से इस घटना को रोका जा सकता था. क्योंकि आरोपियों ने पुलिस की वर्दी नहीं पहनी हुई थी. अनीता खुद बताती हैं कि उन्हें शक भी हो गया था. ऐसे में वह शोर मचा सकती थी, या फिर पुलिस को फोन कर सकती थी. जिससे यह वारदात रोकी जा सकती थी. लेकिन वह काफी डर गई थी.