नई दिल्ली/गाजियाबादः मामला गाजियाबाद के कौशांबी इलाके का है. विदेश से गाजियाबाद के मैक्स अस्पताल में अपने बेटे के उपचार के लिए एक महिला आई हुई है. यह महिला ई-रिक्शा से जा रही थी, इसी दौरान कुछ लोग महिला को मिले. उनलाेगाें ने पुलिस की वर्दी से मिलती-जुलती वर्दी पहन रखी थी. खुद को पुलिस वाला बताया और कहा कि आपके पास जो पर्स है उसमें नशे का सामान है.
इस तरह कहकर महिला के पर्स की चेकिंग की गई और उसमें से 4800 डॉलर निकाल लिया. मामले की शिकायत पुलिस से की गई. यह वारदात 31 मार्च की है. जांच करने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है, ठग अरबी और अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे. इससे साफ है कि आरोपियों को पता था कि महिला बगदाद की रहने वाली है. इसलिए मिलती-जुलती भाषा का इस्तेमाल किया गया.