दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पहले खरीदा बकरा और नहीं चुका पाया कीमत तो हो गया खुद 'किडनैप', वीडियो वायरल - गाजियाबाद में फर्जी किडनेपिंग

गाजियाबाद में मंगलवार को एक युवक ने खुद की किडनwपिंग का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. दरअसल युवक ने व्यापारी से बकरा खरीदा था जिसके पैसे चुकाने थे. युवक के पास पैसे नहीं थे. व्यापारी के पैसे देने से बचने के लिए उसने खुद की किडनैपिंग की झूठी कहानी बना डाली. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

गाजियाबाद में फर्जी किडनेपिंग का मामला
गाजियाबाद में फर्जी किडनेपिंग का मामला

By

Published : Jul 20, 2021, 11:04 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : जिले में किडनैपिंग का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. दरअसल ईद के मौके पर एक युवक ने व्यापारी से बकरा खरीदा था, लेकिन जब पैसे देने की बारी आई तो युवक ने व्यापारी को गुमराह करना शुरू कर दिया. बकरे के बदले पैसे देने बचने के लिए युवक ने खुद की किडनैपिंग का फर्जी वीडियो बनाकर व्यापारी को भेज दिया. इसके बाद युवक के किडनैप होने की बात जंगल में आग तरह फैल गई.



व्यापारी को बकरा के पैसे न देने पड़ें इसके लिए युवक ने खुद ही अपने हाथ-पैर बांधे और बेबस दिखने की कोशिश करते हुए वीडियो बनाकर व्यापारी को भेज दिया. युवक ने इस वीडियो को एक खेत पर जाकर बनाया ताकि लोगों को उसकी किडनैपिंग की बात सही लगे. मामला पुलिस की नजर में आने पर युवक ने मामले की सच्चाई सबसे सामने रखी. आरोपी वसीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

गाजियाबाद में फर्जी किडनेपिंग का मामला

ये भी पढ़ें-पढ़ें 2 करोड़ की फिरौती का प्लान कैसे दिल्ली पुलिस ने किया फेल, फिल्मी स्टाइल में पकड़े 4 आरोपी

वसीम ने व्यापारी से बकरा खरीदा था. जिसके एवज में उसे 15000 चुकाने थे, लेकिन आरोपी रुपए नहीं चुका पा रहा था. सोमवार की शाम जब व्यापारी ने तकादा किया तो आरोपी ने खुद की किडनैपिंग का वीडियो बनाकर व्यापारी को भेजकर गुमराह करने की कोशिश की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details