नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद की मसूरी थाना पुलिस ने गृह मंत्रालय का फर्जी अधिकारी बनने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. युवक एक महिला के घर में एंट्री पाने के लिए फर्जी अधिकारी बन गया था.
मामला गाजियाबाद में मसूरी इलाके का है. जहां पर हरदीप नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने देर रात हरदीप की गिरफ्तारी की है. हरदीप गाजियाबाद के वैशाली इलाके का रहने वाला है. पुलिस पूछताछ में पता चला कि हरदीप ने खुद को गृह मंत्रालय का अफसर बताकर एक परिवार के घर में एंट्री पाने की कोशिश की थी.
आरोपी अपने पांच साथियों के साथ एक घर में पहुंचा जहां पर उसने कहा कि वह गृह मंत्रालय का अफसर है और यह उसकी टीम है. उन्हें मकान के दस्तावेज चेक करने हैं. शक होने पर पड़ोसियों ने उससे आईडी प्रूफ मांगा तो वह नहीं दिखा पाया. इसके बाद वहां से भाग निकला. पुलिस में शिकायत की गई तो आरोपी हरदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें-यौन उत्पीड़न के मामले में फर्जी पुलिस अधिकारी गिरफ्तार, तीन मोबाइल सहित आईडी कार्ड बरामद