नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी इलाके में फर्जी आधार कार्ड बनाने का गोरखधंधा जोरों पर है. लोनी बॉर्डर इलाके में तीन दुकानों पर एसडीएम ने छापेमारी की. पुलिस प्रशासन भी साथ में था. मौके पर जो मिला उसे देखकर प्रशासन भी हैरान हैं.
छापेमारी में फर्जी आधार कार्ड, लेमिनेशन की मशीनें और मोहरें बरामद की गई हैं. प्रशासन को सूचना मिली थी कि आधार कार्ड बनाने का काम ठिकाने बदल-बदल कर चल रहा है. एसडीएम खालिद अंजुम का कहना है कि सिर्फ 800 रुपए लेकर फर्जी आधार कार्ड बनाए जा रहे थे, जिसकी सूचना मिली थी. प्रशासन और पुलिस की टीम ने मौके पर रेड की.