दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

CMO के आदेश के 1 हफ्ते बाद भी ESIC अस्पताल में नहीं शुरू हुआ कोरोना मरीजों का इलाज - दीपा त्यागी बयान ESIC अस्पताल सुविधा शुरू नहीं कोरोना मरीज

गाजियाबाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा 4 मई को मोदी नगर में स्थित राज्य कर्मचारी बीमा परिषद चिकित्सालय को कोविड-19 L2 अस्पताल बनाए जाने की घोषणा की गई थी, जो कि अभी तक सुचारू नहीं हो पाया है.

facility not started in ESIC hospital ghaziabad for covid patient
ESIC अस्पताल में नहीं शुरू हुआ कोरोना मरीजों का इलाज

By

Published : May 11, 2021, 1:50 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर तहसील में स्थित राज्य कर्मचारी बीमा परिषद चिकित्सालय को कोरोना-19 L2 चिकित्सालय बनाए जाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से 3 मई को आदेश दिया गया था. ताकि गाजियाबाद के ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाले कोरोना मरीजों को इस चिकित्सालय में भर्ती करते हुए उनका इलाज शुरू किया जा सके.

ESIC अस्पताल में नहीं शुरू हुआ कोरोना मरीजों का इलाज

बकायदा इसके लिए इस चिकित्सालय की सामान्य ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं भी स्थानांतरित करने के आदेश दिए गए थे. लेकिन आदेश के 1 सप्ताह बीत जाने के बावजूद अभी तक राज्य कर्मचारी बीमा परिषद चिकित्सालय को कोविड-19 अस्पताल के रूप में सुचारू नहीं किया जा सका है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: मानसरोवर भवन को बनाया गया कोविड अस्पताल, 140 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था


3 मई को जारी किया गया था आदेश
टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट की अध्यक्ष और पूर्व जिला पंचायत सदस्य दीपा त्यागी का कहना है कि उनको उम्मीद थी कि 4 मई दिन शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश के बाद राज्य कर्मचारी बीमा परिषद चिकित्सालय कोविड-19 के रूप में सुचारू हो जाएगा, लेकिन वह आज तक शुरू नहीं हो पाया है.

CMO की ओर से जारी आदेश की कॉपी

ये भी पढ़ें: नॉर्थ MCD मेयर का दिल्ली सरकार पर हमला, कहा- रामलीला मैदान में जल्द बने कोविड अस्पताल

'अस्पताल में नहीं हैं सुविधाएं'
दीपा त्यागी का कहना है कि जिस अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल के रूप में घोषित कर दिया गया है. उन्होंने अस्पताल का सर्वे करने के लिए अपनी सामाजिक संस्था के शहर अध्यक्ष आदित्य शर्मा को सर्वे करने के लिए भेजा तो उन्होंने बताया कि वहां पर अभी तक न ही बेड की सुविधा है और न ही इलाज की व्यवस्था है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि आखिर कब तक ये अस्पताल सुचारू रूप से शुरू हो पाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details