दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मुरादनगर: श्मशान घाट के मलबे में दबा हुआ था 14 साल का अंश, फोन पर बताया- भाई मैं जिंदा हूं - 14 year old boy audio viral muradnagar crematorium case

नौवीं क्लास में पढ़ने वाला अंश भी मुरादनगर के शमशान घाट हादसे का शिकार हुआ था, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई. कई लाशों का मंजर देखने के बाद भी अंश ने हिम्मत दिखाई. किसी तरह से उसने अपने भाई को फोन किया और बताया कि भाई 'मैं मलबे के नीचे फसा हुआ हूं, मुझे बचा लो'.

exclusive talk with 14-year-old boy ansh was buried in the rubble of the muradnagar crematorium incident
मुरादनगर: श्मशान घाट के मलबे में दबा हुआ था 14 साल का अंश, फोन पर बताया 'भाई मैं जिंदा हूं'

By

Published : Jan 6, 2021, 6:29 PM IST

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद:मुरादनगर के शमशान घाट हादसे मामले में 14 साल के बच्चे की बहादुरी के चर्चे सभी जगह हो रही है. नौवीं क्लास में पढ़ने वाला अंश भी उसी हादसे का शिकार हुआ था, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई. घटना के दिन मासूम अंश मलबे के नीचे दब गया था. जब होश आया तो खुद के ऊपर मलबा और आसपास में कई लाशों का मंजर देखने के बाद भी अंश ने हिम्मत दिखाई. किसी तरह से उसने अपने भाई को फोन किया और बताया कि भाई 'मैं मलबे के नीचे फसा हुआ हूं, मुझे बचा लो'. अंश से ईटीवी भारत ने एक्सक्लूसिव बातचीत की.

अंश से खास बातचीत


आर्मी में जाना चाहते हैं अंश

अंश ने बताया कि जब काफी देर हो गई तो उन्होंने आगे भी खुद को बचाने की कोशिश जारी रखी. पास में अंश के अंकल की लाश पड़ी हुई थी. अंकल को उठाने की कोशिश की लेकिन उनके मुंह से बहता हुआ खून देखकर अंश समझ गए कि अंकल अब इस दुनिया में नहीं है. इसके बाद अंश मलबे के नीचे से ही किनारे तक पहुंचे और शोर मचाकर लोगों से मदद मांगी. मलबे के बाहर खड़े एक युवक ने अंश को देखा और अंश की जान बचाई. अंश के पिता पुलिस में कार्यरत हैं. अंश बताते हैं, कि वो आर्मी में जाना चाहते हैं. अंश के पिता यशपाल और मां वीना कहती हैं कि बेटा जो बनना चाहे वो बन सकता है और उन्हें बेटे पर गर्व है.


फोन कॉल की रिकॉर्डिंग वायरल

जिस समय अंश ने अपने भाई को फोन किया था और वह मलबे के नीचे दबे हुए थे. उस समय की फोन कॉल रिकॉर्डिंग भी वायरल हो गई है. हर कोई उस रिकॉर्डिंग को सुन रहा है और अंश के जज्बे को सलाम कर रहा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details