दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

'26 जनवरी की परेड में सरकार से बातचीत कर शामिल कराएंगे ट्रैक्टर ट्रॉली'

मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (भकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता समेत कई किसान नेताओं की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक हुई. शाह के साथ हुई बैठक में भी कोई हल नही निकल पाया है. भकियू नेता राकेश टिकैत ने साफ कर दिया है की कृषि कानूनों में संशोधन को लेकर किसान तैयार नहीं है. भकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने इशारा किया है कि जल्द अगर कृषि कानूनों पर किसानों की मांगो को लेकर सरकार कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाती है.

rakesh tikait said farmers will stay in delhi till january 26
EXCLUSIVE

By

Published : Dec 9, 2020, 2:10 PM IST

नई दिल्ली: हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का दिल्ली के विभिन्न बोर्डरों पर आंदोलन जारी है. किसान मांग कर रहे हैं कि केंद्र सरकार कृषि कानूनों को वापस ले. किसान नेताओं की केंद्र सरकार के साथ कई दौर की बैठकें भी हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक किसानों की मांगों पर कोई समाधान नहीं निकला है.

26 जनवरी तक दिल्ली में किसान डटे रहेंगे: राकेश टिकैत



'26 जनवरी तक दिल्ली में किसान डटे रहेंगें'

मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (भकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता समेत कई किसान नेताओं की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक हुई. शाह के साथ हुई बैठक में भी कोई हल नहीं निकल पाया है. भकियू नेता राकेश टिकैत ने साफ कर दिया है की कृषि कानूनों में संशोधन को लेकर किसान तैयार नहीं है. भकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने इशारा किया है कि जल्द अगर कृषि कानूनों पर किसानों की मांगो को लेकर सरकार कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाती है तो, 26 जनवरी तक दिल्ली में किसान डटे रहेंगें. किसान का ट्रैक्टर भी दिल्ली की चमचमाती सड़कों पर चलना चाहता है. जो किसान 26 जनवरी की परैड में अपने ट्रैक्टर-ट्राली को शामिल करना चाहते हैं. उनसे नाम मांगे गए हैं. सरकार ने बातचीत कर किसानों के ट्रैक्टर-ट्रैक्टर परेड में शामिल कराएंगे.


बता दें कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों के किसान दिल्ली यूपी बॉर्डर यानी कि यूपी गेट पर चल रहे किसानों के आंदोलन में अपने गांवों से राशन आदि लेकर पहुंचे हैं. किसान साफ कर चुके हैं कि उनके पास कई महीने का राशन मौजूद है. जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details