दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मोदी नगर में कोरोना को लेकर क्या हैं तैयारियां, विधायक मंजू सिवाच से EXCLUSIVE बातचीत - Lockdown

मोदी नगर की विधायक मंजू सिवाच ने कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने कहा कि वह कोरोना वायरस को अपने विधानसभा क्षेत्र में फैलने से रोकने के लिए लगातार कोशिशें कर रही हैं. साथ ही उनके क्षेत्र में कोई भी मजदूर भूखा ना रहे इसका भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

Modi Nagar MLA Manju Sivach talked about corona virus
मोदी नगर की विधायक मंजू सिवाच

By

Published : Apr 12, 2020, 7:21 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः कोरोना वायरस को हारने के लिए केंद्र की मोदी सरकार हर संभव कोशिश कर रही है. साथ ही विधानसभा क्षेत्रों में भी कोरोना के लिए खिलाफ जंग जारी है. इसी बीच मोदी नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक मंजू सिवाच से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की और जानने की कोशिश की कि उनके इलाके में कोरोना वायरस को लेकर क्या तैयारियां हैं.

विधायक मंजू सिवाच से ख़ास बातचीत

विधायक मंजू सिवाच ने ईटीवी भारत को बताया कि कोरोना वायरस से बचाव की तैयारी उन्होंने जनता कर्फ्यू से पहले ही शुरू कर दी थी. क्योंकि डॉक्टर होने के नाते उनके मन में शंका थी कि यह बीमारी आगे चलकर बढ़ सकती हैं. इसलिए उन्होंने मोदी नगर नगरपालिका को कोरोना वायरस से बचाव से जुड़े सभी जरूरी संसाधन को इकट्ठा करने के लिए आदेश कर दिया था.

इसके साथ ही उन्होंने बताया मोदी नगर क्षेत्र के सभी गांवों को लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है. और उनके क्षेत्र में कोई भी मजदूर भूखा ना रहे इसके लिए उनके साथ सामाजिक संस्थाएं भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details