नई दिल्ली/गाजियाबाद :आबकारी विभाग ने बीती देर रात हैबिटेट मॉल में अवैध रूप से चल रहे बीयर कैफे बार में छापेमारी कर चार लोगों को हिरासत में लिया और भारी मात्रा में शराब जब्त की है.
गाजियाबाद मॉल में चल रहा था अवैध बीयर बार, मैनेजर समेत चार गिरफ्तार - गाजियाबाद मॉल में चार गिरफ्तार
आबकारी विभाग ने गाजियाबाद के हैबिटेट मॉल में अवैध रूप से चल रहे बीयर कैफे बार छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. वहां से भारी मात्रा में शराब जब्त की है.
इंदिरापुरम के हैबिटेट सेंटर मॉल में अवैध रूप से बीयर कैफे बार चल रहा था, जहां अवैध रूप से शराब और बीयर परोसने की सूचना आबकारी विभाग की मिली. इसके बाद आबकारी विभाग टीम ने यहां छापेमारी की. टीम ने बीयर कैफे के मैनेजर कोमल कुमार से जब पूछाताछ किया तो, उसने बताया कि बिना लाइसेंस के यह बार चलाया जा रहा है. इसके बाद आबकारी विभाग टीम ने छापेमारी करते हुए चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया, जिसमें मैनेजर भी शामिल है. टीम को मौके से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है.
इंदिरापुरम पुलिस को भी सूचना दे दी गई है, जहां मामला दर्ज किया जा रहा है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस बार में किस माध्यम से अवैध शराब की आपूर्ति की जा रही थी. मौके से बरामद बाकी सामान को जब्त कर जांच के लिए भेजा गया है.