दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की सेहत में सुधार

यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री कल्‍याण सिंह को बुधवार लखनऊ से गाजियाबाद के यशोदा हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया. बता दें कि कल कल्याण सिंह की हालत लखनऊ के अस्पताल में काफी ज्यादा बिगड़ रही थी.

ex chief minister kalyan singh  improved Health in ghaziabad
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह

By

Published : Sep 17, 2020, 6:48 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद के उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत में सुधार देखने को मिला है. बता दें कि कल उन्हें गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की सेहत में सुधार

यशोदा अस्पताल के डॉक्टर्स का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री की हालत में अब काफी सुधार हुआ है. कोरोना से लड़ाई लड़ने में कल्याण सिंह काफी सकारात्मक और अच्छा रिस्पांस कर रहे हैं. उन्हें बहुत ज्यादा ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं पड़ रही है. अगले 5 दिनों में माना जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री की हालत में पूरी तरह से सुधार हो जाएगा.


लखनऊ से हालत बिगड़ने पर लाया गया था गाजियाबाद

कल देखा गया था कि कल्याण सिंह की हालत लखनऊ के अस्पताल में काफी ज्यादा बिगड़ रही थी. जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से गाजियाबाद की यशोदा अस्पताल लाया गया था, लेकिन उन्हें मेडिकल इमरजेंसी फैसिलिटी त्वरित रूप से दी गई और इसके बाद 24 घंटे बीतने पर अस्पताल की तरफ से आधिकारिक रूप से बयान जारी किया गया. यह बयान राहत भरा है, क्योंकि डॉक्टर ने बताया कि उनकी हालत पहले से काफी बेहतर है.


छाती में कोई समस्या नहीं

सिटी स्कैन में पाया गया है कि उनकी छाती में कोई समस्या नहीं है, जो एक पॉजिटिव बात है. उनकी हालत में तेजी से सुधार होने के बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने भी राहत की सांस ली है. शुगर और ब्लड प्रेशर आदि से पूर्व मुख्यमंत्री पहले से ग्रस्त हैं. ऐसे में डॉक्टर्स के लिए उनको ट्रीट करना काफी चैलेंजिंग था, लेकिन दवाइयों को अच्छी तरह से रिस्पांस करने की वजह से सेहत में सकारात्मक बदलाव हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details