नई दिल्ली/गाजियाबाद:भारतअगले 8 साल में, यानी 2027 तक चीन को पछाड़कर दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन जाएगा. ये संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की द वर्ल्ड पॉपुलेशन प्रॉसपेक्ट्स 2019 की रिपोर्ट कहती है. ये सच भी हो सकती है अगर भारत का युवा कुछ भड़काऊ भाषणों और लोगों के जाल में आ जाए. ऐसा ही कुछ पेश करती है ये रिपोर्ट...
एक जाने-माने मंदिर के महंत पिछले 17 दिन से 'अनोखे' अनशन पर बैठे हुए थे. अनोखा इसलिए क्योंकि इन बाबा का कहना है कि हिंदू लोगों को अब पांच-पांच बच्चे पैदा करने चाहिए. यहां विकसित देश जनसंख्या कंट्रोल करने पर विचार कर रहे हैं और विकासशील देश के ये महंत अपनी अजीब जिद पर अड़े हुए हैं.
ये है यूएन की रिपोर्ट
यूएन की जिस रिपोर्ट का हम जिक्र कर रहे हैं, उसके मुताबिक भारत में 2019 से 2050 तक 27.30 करोड़ लोग बढ़ जाएंगे. अभी भारत की आबादी 137 करोड़ है. वहीं, चीन की जनसंख्या 143 करोड़ है. चीन में दुनिया की 19 और भारत में 18 फीसदी आबादी रहती है. बच्चा-बच्चा जानता है कि हमारा देश विकासशील है, जिसे ज्यादा जनसंख्या नहीं बल्कि उन्नति और प्रगति की जरूरत है.
36 बिरादरी की महापंचायत
हैरानी की बात है कि आज लोग धर्म के नाम पर ना सिर्फ झूठ परोस रहे हैं, बल्कि युवाओं को भड़काने का काम भी कर रहे हैं. अनशन पर बैठे महंत का कहना है कि हिंदुओं की आबादी घट रही है और इसे ठीक करने के लिए हर हिंदू को 5-5 बच्चे पैदा करने चाहिए. हालांकि आज ये अनशन खत्म हो गया. मंदिर में 36 बिरादरी की महापंचायत हुई, जिसके बाद अनशन तोड़ा गया.