नई दिल्ली/गाजियाबाद : ठंड बढ़ने के साथ-साथ सर्दी जुकाम और बुखार के मरीज एवरेज संख्या में अस्पतालों में पहुंच रहे हैं, लेकिन सबसे बड़ी मुश्किल इस बात की है कि ज्यादातर लोग मामूली बुखार को लेकर काफी खौफ में अस्पताल पहुंचते हैं. लोगों को लगता है कि कहीं उन्हें कोरोना के नए वेरिएंट ने तो नहीं पकड़ लिया. इस बारे में हमने सरकारी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से बात की, जिन्होंने ओमीक्रोन को पहचानने का सही तरीका बताया. उन्होंने बताया कि राहत की बात यह है कि प्रदूषण का लेवल कम हुआ है, जिसके चलते अस्पतालों में बच्चों की संख्या कम हुई है.
गाजियाबाद जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अनुराग भार्गव ने बताया कि ओमीक्रोन की मुख्य पहचान यह है कि इसमें मरीज काफी कमजोर हो जाता है. उसे कोई काम करने की हिम्मत नहीं होती. दूसरा लक्षण यह है कि उसमें स्ट्रैची थ्रोट हो जाता है. जब तक यह सिम्टम्स ना हो तब तक ओमीक्रोन नहीं कहा जा सकता है. हालांकि जिला अस्पताल में आने वाले हर मरीज का कोरोना टेस्ट जरूर करवाया जाता है.