नई दिल्ली/गाजियाबाद: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार और आम जनता सफाई को लेकर काफी सतर्कता बरत रहे हैं. ऐसे में राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मुरादनगर नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 14 के साफ-सफाई को लेकर कैसे हैं हालात इस पर ईटीवी भारत ने सभासद अंशुल रस्तोगी से की खास बातचीत....
स्पेशल: ईटीवी भारत ने किया मुरादनगर नगर पालिका के वार्ड नं 14 का रियलिटी चेक - कोरोना वायरस सुरक्षा
नगर पालिका परिषद मुरादनगर वार्ड नंबर 14 के सभासद रवि कुमार ने बताया कि उनके वार्ड में साफ सफाई की बहुत ही बेहतर व्यवस्था है, इसका श्रेय नगर पालिका परिषद के सभी सफाई कर्मचारियों को जाता है, क्योंकि वह अपना काम ईमानदारी के साथ करते हैं. और नगर पालिका परिषद के चेयरमैन विकास तेवतिया भी उनको सहयोग कर रहे हैं.
![स्पेशल: ईटीवी भारत ने किया मुरादनगर नगर पालिका के वार्ड नं 14 का रियलिटी चेक ETV Bhrara Reality Check of Ward No 14 of Muradnagar Municipality in Ghaziabad during the corona](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6878356-thumbnail-3x2-delhi--police.jpg)
ईटीवी भारत की रियलिटी चेक
ईटीवी भारत ने किया मुरादनगर नगर में रियलिटी चेक
ईटीवी भारत की रियलिटी चेक
वार्ड की साफ-सफाई को लेकर ईटीवी भारत ने वहां मौजूद स्थानीय निवासी सुदेश अग्रवाल से बात की उन्होंने साफ-सफाई को लेकर सभासद के काम को प्रथम स्थान तक दे डाला, उनका कहना है कि वार्ड सभासद दिन रात लोगों की सेवा में लगे रहते हैं. नंबर 14 का रियलिटी चेक करने के बाद ईटीवी भारत की टीम ने पाया कि वहां पर साफ सफाई की बहुत ही बेहतर व्यवस्था है, गलियां एकदम साफ सुथरी हैं.