नई दिल्ली/गाजियाबाद:एनवायरमेंट पॉल्यूशन कंट्रोल अथॉरिटी (ई.पी.सी.ए.) के अध्यक्ष डॉ भूरे लाल ने गाज़ियाबाद में अधिकारियों संग बैठक की. जहां आगामी शीतकालीन सत्र में वायु प्रदूषण को कैसे नियंत्रित रखा जाए, उस पर चर्चा की गई.
औद्योगिक संस्थाओं के प्रतिनिधि बैठक में रहे मौजूद
डॉ भूरे लाल ने टूटी सड़कों की मरम्मत, पानी का छिड़काव, खुले में प्लास्टिक और कूड़े को खुले में जलाने पर रोक लगाने के अधिकारियों को निर्देश दिए. बैठक में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय, उपाध्यक्ष, जी.डी.ए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा, नगर आयुक्त नगर निगम दिनेश चंद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी गण, क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के अतिरिक्त औद्योगिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी बैठक में उपस्थित रहे.