दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: प्रदूषण की रोकथाम के लिए EPCA अध्यक्ष ने की बैठक, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश - etv bharat live

ईपीसीए के अध्यक्ष डॉ भूरे लाल ने यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया है कि दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में प्रदेश द्वारा सीएनजी बसें ज्यादा से ज्यादा चलायी जाए. उन्होंने टूटी सड़कों की मरम्मत, पानी का छिड़काव, खुले में प्लास्टिक और कूड़े को खुले में जलाने पर रोक लगाने के भी निर्देश दिए.

ईपीसीए अध्यक्ष ने अधिकारियों संग की बैठक

By

Published : Oct 11, 2019, 2:14 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:एनवायरमेंट पॉल्यूशन कंट्रोल अथॉरिटी (ई.पी.सी.ए.) के अध्यक्ष डॉ भूरे लाल ने गाज़ियाबाद में अधिकारियों संग बैठक की. जहां आगामी शीतकालीन सत्र में वायु प्रदूषण को कैसे नियंत्रित रखा जाए, उस पर चर्चा की गई.


औद्योगिक संस्थाओं के प्रतिनिधि बैठक में रहे मौजूद
डॉ भूरे लाल ने टूटी सड़कों की मरम्मत, पानी का छिड़काव, खुले में प्लास्टिक और कूड़े को खुले में जलाने पर रोक लगाने के अधिकारियों को निर्देश दिए. बैठक में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय, उपाध्यक्ष, जी.डी.ए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा, नगर आयुक्त नगर निगम दिनेश चंद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी गण, क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के अतिरिक्त औद्योगिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी बैठक में उपस्थित रहे.


रोडवेज के अधिकारियों को दिया निर्देश
ईपीसीए के अध्यक्ष ने यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया है कि दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में प्रदेश द्वारा सीएनजी बस ज्यादा से ज्यादा चलायी जाए. जनपद में गैस वितरित करने वाली एजेंसी आइजीएल को भी भूरे लाल ने निर्देश दिया है कि जिन उद्यमियों द्वारा गैस आपूर्ति हेतु आवेदन किया है, उन्हें कनेक्शन 15 दिन में देना सुनिश्चित कराया जाए. उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण की दृष्टि से जनपद गाजियाबाद अति संवेदनशील है.

आईपीसीए अध्यक्ष ने रोडवेज के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एनसीआर क्षेत्र में संचालित होने वाली बसों को अधिक से अधिक सीएनजी बसों में कन्वर्ट करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि एनसीआर में वायु प्रदूषण को कम किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details