नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में अगर आप अपने घर से निकलकर सब्जी मंडी जा कर सब्जी खरीदने की सोच रहे हैं, तो गाजियाबाद में सब्जी मंडी को लेकर अब नया रूल है. साहिबाबाद सब्जी मंडी से आम लोगों को सब्जी देने के लिए पूरी तरह से मना कर दी गई है. सिर्फ थोक विक्रेता ही यहां से सब्जी खरीदेंगे और वे फुटकर विक्रेताओं तक सब्जी पहुंचाएंगे.
गाजियाबाद: साहिबाबाद सब्जी मंडी में आम लोगों की एंट्री बंद - gaziabad police
राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में अगर आप अपने घर से निकलकर सब्जी मंडी जा कर सब्जी खरीदने की सोच रहे हैं, तो गाजियाबाद में सब्जी मंडी को लेकर अब नया रूल है. साहिबाबाद सब्जी मंडी से आम लोगों को सब्जी देने के लिए पूरी तरह से मना कर दी गई है.
थोक विक्रेताओं के लिए समय किया गया तय
मंडी में थोक विक्रेताओं के प्रवेश के लिए रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक का टाइम रखा गया है. मंडी में भीड़ कम करने के लिए ये फैसला लिया गया है. सुबह 6:00 बजे के बाद सभी लोगों को मंडी के गेट पर ही पुलिस रोक रही है. हालांकि मंडी की तरफ से थोक विक्रेताओं को पास जारी किए जा रहे हैं सिर्फ उन्हें जाने दिया जा रहा है जो लोग पास बनवाने गए हैं.
आम लोगों की एंट्री पर रोक
आपको यह भी बता दें कि ईटीवी भारत ने एक वीडियो दिखाया था. जिसमें दिख रहा था की सब्जी मंडी में किस तरह से हजारों लोगों की भीड़ उमड़ रही है. इसके बाद 18 फुटकर विक्रेताओं पर मुकदमा भी दर्ज किया गया था . उसी में आगे की कार्यवाही करते हुए अब मंडी में आम लोगों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है और फुटकर विक्रेता भी मंडी में नहीं जा पाएंगे.