नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में पुलिस ने आगरा से नामी कंपनी के इंजीनियर को गिरफ्तार किया है. पिछले साल गाजियाबाद में सीवर में काम करते समय पांच मजदूरों का दम घुट गया था. इसी मामले में ये गिरफ्तारी की गई है.
सीवर में दम घुटने से 5 मजदूरों की मौत के मामले में इंजीनियर गिरफ्तार क्या है पुरा मामला ?
दरअसल अगस्त 2019 में गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके में हादसा हुआ था. जहां पर निर्माणाधीन सीवर का काम चल रहा था. साइट का प्रभारी इंजीनियर लक्ष्मण सिंह था. जिस की लापरवाही से पांचों मजदूर सीवर में गए थे, और उनका दम घुट गया था. मामले में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा भी दर्ज किया गया था. मामले में अगर इंजीनियर लक्ष्मण सिंह ने लापरवाही नहीं की होती, तो पांचो मजदूरों की जान बच सकती थी.
22-08-2019 का था मामला
गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके के नंद ग्राम से 22 अगस्त 2019 को एक खबर आई थी. जिसने सब को हिला कर रख दिया था. पता चला कि 5 मजदूर निर्माणाधीन सीवर के अंदर उतरे थे जिनका दम घुट गया. मजदूरों के लिए किसी भी तरह का इंतजाम नहीं किया गया था. इसी वजह से उनकी दर्दनाक मौत हो गई. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था, और उन्होंने कहा था कि मामले में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. मामले में चार्जशीट भी दाखिल की गई जो आईपीसी की धारा 304 ए के तहत की गई थी. लेकिन अब उसे धारा 304 में तब्दील किया गया है. ताकि आरोपी को कठोर सजा दिलवाई जा सके.
लापरवाही ने छीनी थी 5 जिंदगी
मामले की विवेचना के दौरान ही इंजीनियर का नाम सामने आया, और यह भी साफ तौर पर सामने आया है कि लापरवाही की वजह से ही पांच जिंदगी चली गई. अगर मजदूरों के लिए सभी इंतजाम किए गए होते तो उनकी मौत ना होती. ज्यादातर मजदूर दूसरे राज्यों से आकर यहां काम कर रहे थे, और अपने परिवार के महत्वपूर्ण कमाने वाले सदस्य थे. उनके चले जाने से उनके परिवारों को काफी धक्का लगा था.