नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी जिले के जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले की एक एनफोर्समेंट टीम की तैनाती यमुना विहार मैन रोड पर की गई थी. टीम में जिले की डिजास्टर मैनेजमेंट टीम के अलावा दिल्ली पुलिस के जवानों को भी शामिल किया गया था. रोड के अलग-अलग जगहों पर मुस्तैद खड़े पुलिस के जवान जैसे ही किसी वाहन चालक को बिना मास्क के देखते वैसे ही उसे पकड़कर टीम के पास ले जाते जहां उस शख्स से मास्क नहीं लगाए जाने का कारण पूछा जाता और उसका चालान काट दिया जाता था.
एनफोर्समेंट टीम का यमुना विहार में खास अभियान
बिन मास्क पकड़े तो बताने लगे कहानी
एनफोर्समेंट टीम के इंचार्ज दिव्यांश ने बताया कि 'टीम ने अब तक करीब दर्जनभर चालान सरकारी आदेशों की अवहेलना करने वालों के काटे हैं. बिना मास्क लगाए पकड़े जाने वालों में ज्यादातर बाइक सवार थे. जबकि कई पैदल आने जाने वाले भी इसमें शामिल थे, पूछे जाने पर सभी के अपने अपने जवाब थे कोई कहता कि जल्दबाजी में घर पर रखा छोड़ दिया, कोई जवाब देता कि मास्क कुछ देर पहले ही गाड़ी चलाते समय हवा से उड़ गया. कई ऐसे लोगों को भी रोके गए जिन्होंने मास्क को मुंह से नीचे गले में लगाया हुआ था. टीम ने कई ऐसे लोगों को चेतावनी देकर और सही से मास्क लगाने की हिदायत देते हुए वहां से जाने दिया.'
कई तो उलझकर झगड़ने लग जाते थे
टीम इंचार्ज ने बताया कि कई युवक तो टीम के द्वारा बिना मास्क लगाए पकड़े जाने पर टीम के सदस्य से ही बहस करने लग जाते थे. जिन्हें समझा बुझाकर हिदायत के साथ जाने दिया जाता या फिर चालान काट दिया जाता था.