नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में लोनी के ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक बदमाश को पुलिस की गोली लगी, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा
बता दें कि लोनी के ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में नवादा कट के पास पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी, तभी एक बाइक पर सवार दो संदिग्धों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार बदमाशों ने रुकने के बजाय पुलिस पर गोली चला दी और फरार होने का प्रयास किया.
बदमाश का दूसरा साथी फरार
पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा कर घेराबंदी की. खान पुर गड्ढे के पास बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर दोबारा फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की. पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी. जिसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि बदमाश का दूसरा साथी फायरिंग और अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.
घायल बदमाश को अस्पताल में एडमिट कराया गया, जिसकी पहचान रहीस निवासी पावी गांव, थाना ट्रोनिका सिटी के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाश रहीस पर 15 हजार का इनामी घोषित है और साथ में दर्जन भर आपराधिक मुकदमें भी पर दर्ज हैं.