नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में अपराध के मामले लगातार बढ़े हैं. कई एनकाउंटर भी हुए हैं. बुधवार को भी पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई. इसमें पॉश इलाके इंदिरापुरम में एलिवेटेड रोड के नीचे पुलिस और बदमाशों के बीच बुधवार को मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया है, जबकि दूसरा भाग निकला. घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश चंदन और उसका साथी इंदिरापुरम में किसी बड़ी डकैती की वारदात की प्लानिंग अंजाम देने यहां आए हैं.
गाजियाबाद सीओ अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि एलिवेटेड रोड पर पुलिस चेकिंग के दौरान एक बाइक पर दो बदमाश आते हुए दिखाई दिये. पुलिस ने उनका पीछा किया. इसके बाद बदमाशों ने फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की. फायरिंग के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह गिर गया, जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया.
ये भी पढ़ें :गाजियाबाद : 50 हजार का इनामी बदमाश सोनू डेढ़ा गिरफ्तार, हत्या समेत कई मामले दर्ज