नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में सलीम उर्फ गिछि गोली लगने से घायल हो गया. थाना प्रभारी ओ.पी ने बताया कि मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया और दूसरे बदमाश की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक बाइक भी बरामद की है. शातिर बदमाश पर लूटपाट और चोरी के लगभग एक दर्जन मुकदमें दर्ज हैं. फिलहाल घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.