दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

एनकाउंटर मोड में पुलिस! मुठभेड़ के बाद एक बदमाश अरेस्ट, एक फरार - पुलिस ने बदमाश को किया गिरफ्तार

गाजियाबाद में चेकिंग के दौरान पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच गोलियां चलने से एक बदमाश घायल हो गया.

एनकाउंटर मोड में पुलिस, etv bharat

By

Published : Sep 20, 2019, 11:33 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के विजय नगर थाना इलाके के सिद्धार्थ विहार में बीती देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हो गई.

गाजियाबाद में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़

क्या था मामला
पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार दोनों बदमाशों को रुकने का इशारा किया. लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और वहां से भागने का प्रयास किया. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी. जबकि घायल बदमाश का दूसरा बाइक सवार साथी मौके से बाइक लेकर फरार हो गया.

अपराधी पर घोषित है 25 हजार का इनाम
पुलिस की गिरफ्त में आया बदमाश आकाश मेरठ का रहने वाला है जो फिलहाल खोड़ा कॉलोनी में रह रहा था. आकाश विजय नगर थाने से लूट की एक घटना में वांछित था और फिलहाल फरार चल रहा था.

आकाश पर 25 हजार का इनाम भी गाजियाबाद पुलिस द्वारा घोषित किया गया था. जिसके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर और कई कारतूस भी पुलिस द्वारा बरामद किये गए है. गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध लूट, चोरी के लगभग दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details