नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के विजय नगर थाना इलाके के सिद्धार्थ विहार में बीती देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हो गई.
क्या था मामला
पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार दोनों बदमाशों को रुकने का इशारा किया. लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और वहां से भागने का प्रयास किया. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी. जबकि घायल बदमाश का दूसरा बाइक सवार साथी मौके से बाइक लेकर फरार हो गया.