दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद पुलिस का आपरेशन क्रैकडाउन जारी, एनकाउंटर में बदमाश घायल - etv bharat

गाजियाबाद के लोनी इलाके के बंथला के पास पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया है.

गाजियाबाद पुलिस etv bharat

By

Published : Aug 10, 2019, 10:14 AM IST

Updated : Aug 10, 2019, 12:59 PM IST

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस का खौफ इन दिनों अपराधियों के सर चढ़ कर बोल रहा है. इसी क्रम में आपरेशन क्रैकडाउन के अंतर्गत गाजियाबाद के थाना लोनी इलाके के बंथला के पास पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया.

पुलिस एनकाउंटर में बदमाश घायल

क्या था मामला
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी लोनी राज कुमार पांडेय ने बताया कि बंथला गांव के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया तो दोनों संदिग्ध वहां से भागने लगे. जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दीं.
जवाबी पुलिस फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी जबकि उसका साथी फरार हो गया. घायल बदमाश को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

बदमाश पर पहले से हैं मुकदमे दर्ज
सीओ लोनी राजकुमार पांडेय ने बताया कि घायल बदमाश वकील उर्फ टुईया पुत्र इस्माइल निवासी करावल नगर दिल्ली का रहने वाला है और इसके खिलाफ गाजियाबाद सहित आसपास के विभिन्न थानों में लगभग 40 से ज्यादा अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चोरी की स्कूटी, तमंचा 315 बोर और कारतूस बरामद हुए है.

Last Updated : Aug 10, 2019, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details