नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया.
गाजियाबाद: चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ - 25 हजारी बदमाश घायल
गाजियाबाद के लोनी में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ होने से 25 हजारी बदमाश घायल हो गया है. साथ ही एक पुलिस कांस्टेबल भी गोली लगने से घायल हो गया है.
क्या था मामला
दरअसल चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो बाइक सवार बदमाशों को रुकने का इशारा किया. लेकिन पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. गोली लगे बदमाश का नाम सत्येंद्र है. जो लोनी बॉर्डर थाना इलाके से चैन स्नैचिंग के मामले में फरार चल रहा था.
एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज
पुलिस के मुताबिक सत्येंद्र पर तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. सत्येंद्र लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के हाजीपुर का रहने वाला है. हालांकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया. मुठभेड़ के दौरान पुलिस कांस्टेबल धर्मेंद्र भी घायल हो गया. जिसे नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.