नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया.
गाजियाबाद: लूट कर रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, आरोपी अरेस्ट - crime news
गाजियाबाद में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
क्या था मामला
सीओ धर्मेन्द्र चौहान ने बताया कि कोतवाली पुलिस जस्सीपुरा मोड़ पर चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान एक शख्स से बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा बैग लूट करने का प्रयास किया गया. सूचना पर पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा किया. पुलिस ने सांई उपवन के पास उन्हें घेरा तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. जिसे अस्पताल भर्ती कराया. जबकि घायल बदमाश का एक साथी मौके से भाग निकला.
पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट
घायल बदमाश की पहचान वसीम पुत्र जमील निवासी लोनी गाजियाबाद के रूप में हुई है. गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, दो कारतूस व दो खोखे बरामद किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश पर कई अपराधिक मुकद्दमे दर्ज हैं.