नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में बुधवार तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ (Encounter between Ghaziabad Police and miscreants) में चार बदमाश घालय हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. इन बदमाशों ने हाल ही में गाजियाबाद के पॉश इलाके नेहरू नगर में व्यापारी की पत्नी और बेटी को बंधक बनाकर करीब 20 लाख की डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के नेहरू नगर इलाके का है, जहां 7 तारीख को एक व्यापारी के घर में बदमाश दाखिल हो गए थे. बदमाशों ने घर में मौजूद महिला और बेटी से मारपीट करके करीब 5 लाख कैश और 15 लाख रुपये के गहने लूट लिए थे. इसके बाद से पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी. बुधवार सुबह तड़के पुलिस को खबर मिली कि बदमाश किसी और बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए गाजियाबाद आए हुए हैं. पुलिस ने आरोपियों को रोकने की कोशिश की, जवाब में 3 बाइक पर सवार 6 बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी, जवाबी कार्रवाई में सिहानी गेट पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें चार बदमाश घायल हो गए. जबकि दो बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहे.