दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ईटीवी भारत की खबर का असर: मोदीनगर के ESI अस्पताल में शुरू हुआ 12 बेड का कोविड अस्पताल - मोदीनगर का ईएसआई अस्पताल कोविड अस्पताल में तब्दील

मोदीनगर ईएसआई अस्पताल को एल-1 कोविड अस्पताल बनाए जाने का आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने चार मई को कर दिया था. लेकिन आदेश के एक सप्ताह से अधिक समय होने जाने के बावजूद कोविड अस्पताल ना शुरू होने की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ चलाई थी. जिसके बाद मंगलवार को आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूरी करते हुए अस्पताल को शुरू कर दिया गया है.

गाजियाबाद में ईटीवी भारत की खबर का असर
गाजियाबाद में ईटीवी भारत की खबर का असर

By

Published : May 20, 2021, 3:13 AM IST

Updated : Jun 17, 2021, 4:38 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:मोदीनगर ईएसआई अस्पताल को एल-1 कोविड अस्पताल बनाए जाने का आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने चार मई को कर दिया था. लेकिन आदेश के एक सप्ताह से अधिक समय होने जाने के बावजूद कोविड अस्पताल ना शुरू होने की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ चलाई थी. जिसके बाद मंगलवार को आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूरी करते हुए अस्पताल को शुरू कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-गाजियाबादः मकान में मिला युवक का शव, आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार

ईएसआई अस्पताल में 12 बेड का कोविड अस्पताल

जनपद गाजियाबाद में हाल ही में कोरोना के मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण अस्पतालों में बेड उपलब्ध नहीं हो पा रहे थे. जिसको देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों के लिए मोदीनगर के ईएसआई अस्पताल को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कोविड एल-1 अस्पताल बनाने के तीन मई को आदेश दिए गए थे.

गाजियाबाद में ईटीवी भारत की खबर का असर

इसके बावजूद एक सप्ताह से अधिक समय होने पर भी अस्पताल को शुरू नहीं किया जा सका था. जिस पर मोदीनगर की सामाजिक संस्था टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट ने नाराजगी जताते हुए आवाज उठाई थी. जिस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ चलाया था. ऐसे में अब आनन-फानन स्वास्थ विभाग द्वारा सारी तैयारियां पूरी करते हुए 12 बेड के कोविड अस्पताल को शुरू कर दिया है. जिसका मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाच ने उद्घाटन किया है. वहीं दूसरी ओर आज मोदीनगर की टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट के सदस्यों ने जाकर अस्पताल का सर्वे किया है.



ये भी पढ़ें-गाजियाबादः कोरोना काल में बच्चा खरीदने वाला गैंग सक्रिय, जांच में जुटी पुलिस

तीन मई को जारी हुआ था आदेश
मोदीनगर की टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट की अध्यक्षा और पूर्व जिला पंचायत सदस्य दीपा त्यागी का कहना है कि मोदीनगर में स्थित ईएसआई अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाए जाने की कवायद काफी दिनों से चल रही थी. जिसको शुरू करने के आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा तीन मई को दे दिए गए थे और चार मई से यह शुरू होना था. लेकिन इस को शुरू करने में काफी देरी की गई.


आदेश के काफी देरी से शुरू हुआ कोविड अस्पताल
दीपा त्यागी ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश के बाद अस्पताल ना शुरू होने की आवाज को टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट ने बुलंद किया और उस आवाज को ईटीवी भारत ने पुरजोर तरीके से उठाया. जोकि अधिकारियों के कानों तक पहुंची. इसके लिए वह मीडिया का धन्यवाद करती हैं.




टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट ने किया सर्वे
दीपा त्यागी का कहना है कि टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट और मीडिया द्वारा आवाज उठाए जाने के बाद स्वास्थ विभाग द्वारा आनन-फानन में सारी तैयारियां कर दी गई. जिसका मोदीनगर विधायक डॉ मंजू सिवाच ने उद्घाटन किया था. आज टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट के सदस्यों ने जाकर अस्पताल का सर्वे किया. तो वहां पर 12 बेड का कोविड अस्पताल तैयार किया गया है. हालांकि 12 बेड के इस अस्पताल में तीन बेडों के ऊपर अभी भी पंखे नहीं लगाए गए हैं. ऐसे में गर्मी की वजह से कोरोना के मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

Last Updated : Jun 17, 2021, 4:38 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details